Farmtrac 50 Smart best on road price tractor in india 2021| Tractorgyan
क्या आप जानते है FARMTRAC 50 SMART ट्रैक्टर में मिलते हैं , आपको सबसे स्मार्ट फीचर ! जानें ट्रैक्टर के इंजन से लेकर कीमत तक की पूरी जानकारी। एस्कॉर्ट्स कंपनी के सबसे बेहतरीन ट्रैक्टरों में से एक है - फार्म ट्रैक 50 ट्रैक्टर। आज हम बात कर रहे फार्म ट्रैक 50 स्मार्ट मॉडल की , जिसमें आपको सभी खास सुविधाएं मिलती हैं। हम आपको ट्रैक्टर के इंजन से लेकर इसकी कीमत की पूरी जानकारी दे रहे , जिसके आधार पर आप यह तय कर पाएंगे कि आपके लिए यह कितना उपयुक्त ट्रैक्टर है। ताक़तभर इंजन :- फार्म ट्रैक 50 स्मार्ट 50 एचपी श्रेणी में एक दमदार ट्रैक्टर है , इसका 3 सिलिंडर वाला इंजन 2200 रेटेड आरपीएम पर काम करता है। अन्य विशिष्टताएं :- ट्रांसमिशन अगर हम 50 स्मार्ट के ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको उत्तम कॉन्स्टेंट मेश गेयर बॉक्स मिलता है , जिसके साथ ट्रैक्टर में 8 आगे के और 2 पीछे के लिए गेयर दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर ...