Farmtrac 50 Smart best on road price tractor in india 2021| Tractorgyan
क्या
आप जानते
है FARMTRAC 50
SMART ट्रैक्टर में
मिलते हैं,
आपको सबसे
स्मार्ट फीचर
!
जानें ट्रैक्टर के इंजन से लेकर कीमत तक की पूरी जानकारी।
एस्कॉर्ट्स कंपनी के सबसे बेहतरीन ट्रैक्टरों में से एक है - फार्म ट्रैक 50 ट्रैक्टर। आज हम बात कर रहे फार्म ट्रैक 50 स्मार्ट मॉडल की, जिसमें आपको सभी खास सुविधाएं मिलती हैं। हम आपको ट्रैक्टर के इंजन से लेकर इसकी कीमत की पूरी जानकारी दे रहे, जिसके आधार पर आप यह तय कर पाएंगे कि आपके लिए यह कितना उपयुक्त ट्रैक्टर है।
ताक़तभर इंजन:-
फार्म ट्रैक 50 स्मार्ट 50 एचपी श्रेणी में एक दमदार ट्रैक्टर है, इसका 3 सिलिंडर वाला इंजन 2200 रेटेड आरपीएम पर काम करता है।
अन्य विशिष्टताएं:-
ट्रांसमिशन
अगर हम 50 स्मार्ट के ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको उत्तम कॉन्स्टेंट मेश गेयर बॉक्स मिलता है, जिसके साथ ट्रैक्टर में 8 आगे के और 2 पीछे के लिए गेयर दिए गए हैं।
इस ट्रैक्टर में गेयर सेंटर शिफ्ट है, यानी गेयर आपको बीच में मिलेंगे, साइड में नहीं।
क्लज की बात करें तो इसमें सिंगल टाइप क्लज मिलता है, लेकिन सूपरमैक्स वेरिएंट में डुअल क्लच भी मिलता है।
ब्रेक और स्टीयरिंग
इस ट्रैक्टर में आपको सबसे बेहतर मल्टी प्लेट ऑयल इमरसेड़ ब्रेक ही मिलते है, यानी तेल में डूबे ब्रेक जो लंबे समय तक चलते हैं। इसके साथ में ट्रैक्टर को आप मैनुअल स्टीयरिंग और बेलंसड पॉवर स्टीयरिंग दोनों ही विकल्पों में खरीद सकते है।
पीटीओ
पीटीओ की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 540 सिंगल स्पीड पीटीओ के साथ मल्टी स्पीड रिवर्स पीटीओ का विकल्प भी मिलता है, जिससे कोई इंप्लीमेंट चालाना बिल्कुल आसान हो जाता है।
लिफ्ट और फ्यूल कैपेसिटी
इस फार्म ट्रैक ट्रैक्टर में आपको 50 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। लिफ्ट की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 1800 किलो तक के भार को उठाने की क्षमता है, जो की बेजोड़ है।
ट्रैक्टर की डिजाइन
इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1950 किलोग्राम, पूरी लंबाई 3340 एमएम, पूरी चौड़ाई 1870 एमएम, व्हील बेस 2125 एमएम है। ट्रैक्टर के टायर के देखें तो आगे के टायर 6.5 x 16 के है, वहीं पीछे के टायर में 14.9 x 28 की बड़ी साइज मिलती है।
सभी मामलों में सबसे आधुनिक तकनीक वाले इस फार्म ट्रैक 50 ट्रैक्टर एडजस्टेबल फ्रंट एक्सेल भी है, इसी तरह के फीचर्स और ताक़त के दम पर फार्म ट्रैक का यह ट्रैक्टर कल्टीवेटर, बड़ा रोटावेटर और ट्रॉली भी आराम से चला सकता है।
ट्रॉली के साथ आप इस फार्म ट्रैक ट्रैक्टर को आगे की तरफ 32.8 किलोमीटर प्रति घंटे और पीछे की तरफ 15.4 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार तक दौड़ा सकते है।
इतनी सुविधाएं के साथ कंपनी इस ट्रैक्टर पर आपको पूरे 5 वर्ष/ 5000 हाउर्स की वारंटी भी देती है, जो ट्रैक्टर की गुणवत्ता को दर्शाता है। कंपनी की बेहतरीन सर्विस और वारंटी वाला यह ट्रैक्टर आपको 6.2 लाख से लेकर 6.4 लाख रुपए तक की कीमत में बाज़ार में मिल सकता है। आप TractorGyan पर अपने नजदीकी एस्कॉर्ट डीलर की जानकारी भी ले सकते है।
हम उम्मीद करते है इस पूरी जानकारी के आधार पर आप अपने लिए बेहतर ट्रैक्टर चुन पाएंगे। आगे भी ट्रैक्टर संबंधी जानकारी के लिए जुड़े रहे TractorGyan से।

Comments
Post a Comment